सीरियाई न्यूज़ एजेंसी सना ने हथियार बरामद करने वाले सीरियाई सेना के फ़ील्ड कमान्डर के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि जो हथियार बरामद हुए हैं उन्में मॉर्टर, तोपख़ानों के उपकरण, बड़ी मात्रा में बख़्तर बंद वाहन रोधी हथियार और नेटो निर्मित 155एमएम की तोप शामिल है.
ध्यान रहे कुछ ही दिन पहले सीरियाई सैनिकों ने पूर्वी हुम्स के ग्रामीण इलाक़े “जबल अलजर्राह” से इजरायल निर्मित तोप और बड़ी मात्रा में हथियार व युद्ध सामग्री तथा दूर संचार के उपकरण आतंकियों से बरामद किये थे. आपको बता दें कि सीरियाई और तुर्की सरकार अमेरिका सहित यूरोपीय देशों पर आईएसआईएस को हथियार सप्लाई करने के न केवल आरोप लगा चुके है. बल्कि इस सबंध में सबूत भी पेश कर चुके है.