अलकायदा ने किया मदद का ऐलान, रोहिंग्या मुस्लीमो ने लगाई फटकार

Loading…


म्यांमार की सेना और साथ ही बौद्ध आतंकियों के जुल्म का शिकार हो रहे रोहिंग्या मुस्लिमों ने अलकायदा के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. जिसमे उन्हें सशस्त्र मदद का ऐलान किया था. रोहिंग्या मुसामलानों ने कहा कि उन्हें अलक़ायदा जैसे किसी भी आतंकी संगठन की मदद की कोई ज़रूरत नहीं है. अराकान रोहिंग्या साल्वेशन फ़ोर्स ने कहा, आतंकी संगठनों से उसका कोई संबंध नहीं है. ध्यान रहे अराकान रोहिंग्या सैल्वेशन फ़ोर्स एक विद्रोही संगठन है.

संगठन की और से ट्वीट कर कहा गया कि अलक़ायदा, दाइश या किसी भी आतंकी संगठन से उनका कोई लेना देना नहीं है और हम कदापि नहीं चाहते कि यह आतंकी संगठन राख़ीन के विवाद में हस्तक्षेप करें. पिछले सप्ताह अलक़ायदा ने बयान जारी कर कहा था कि बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, फ़िलपीन में रहने वाले लड़ाके रोहिंग्या मुसलमानों की मदद के लिए म्यांमार की ओर बढ़ें और अत्याचार से निपटने के लिए प्रशिक्षण और हथियार सहित जो कुछ भी ज़रूरी है वह रोहिंग्या मुसलमानों को उपल्बध कराएं.

बयान में कहा गया था, म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों को इस समय मदद की ज़रूरत है अतः इस्लामी जगत को चाहिए कि इस ओर ध्यान देना चाहिए. (Kohram News)


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *