आसाराम की तरह रामरहीम की संपत्ति पर कब्ज़ा करना चाहती है सरकार -AAP संयोजक

Loading…

दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाती मालीवाल के पति नवीन जयहिन्द हरियाणा आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं, आज के दैनिक जागरण के अम्बाला संस्करण में नवीन जयहिंद के हवाले से बयान छपा है कि गुजरात में आसाराम की तरह सरकार डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति पर कब्ज़ा करना चाहती है, गर आम आदमी पार्टी बाबा के पक्ष में है तो केन्द्रीय नेतृत्व से भी इसी तरह का बयान आना चाहिए,
न्यूज़ लिंक

वरना इस तरह अपनी पार्टी के ही किसी नेता से बाबा के पक्ष में बयान दिलवा देना और फिर दुसरे मूंह से इसकी निंदा कर देने वाला टोटका पार्टी को नहीं अपनाना चाहिए, इस तरह की हरकतें तो भाजपा करती है आप कब से यह सब करने लगे ?

अगर बाबा के पक्ष में आम आदमी की हरियाण इकाई के संयोजक ने यह बयान सही में दिया गया है तो पार्टी को अपना स्टैंड बाबा पर साफ़ करना चाहिए , वरना आम आदमी पार्टी को नवीन जयहिन्द पर इस बयान के लिए कार्यवाही करनी चाहिए,

-हिमांशु  कुमार

Loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *