इन्द्रदेव को मनाने के लिए पुरुष-पुरुष ने किया विवाह, अच्छी बारिश की कामना

 


 

 
इंदौर, शहर में गुरूवार को एक अनूठा विवाह हुआ. इसमें एक पुरुष ने दुसरे पुरुष को वरमाला पहनाई और फेरे लेकर सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमे खाई. विवाह में 200 लोग शामिल हुए. फ़िल्मी गीतों पर थिरके भी. विवाह मूसाखेड़ी के अलोकनगर स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला में संपन्न हुआ. दरअसल यह विवाह रूठे इंद्र को मनाने और अच्छी बारिश के लिए टोटका था. स्थानीय लोग दिनभर विवाह की तयारी में जूते रहे. पंडित भी बुलाया गया और रसोइया भी. आयोजक रमेश तोमर के मुताबिक़. इसके लिए यहीं के डॉ युवाओं को राजी किया गया था.
(डिस्क्लेमर – यह खबर सोशल डायरी से सम्पादित नहीं है.)


loading…

पुरुष का विवाह पुरुष से कराया जाये तो इंद्र देवता बहुते प्रसन्न होते हैं……!! pic.twitter.com/kGspiDGwJv

— काकावाणी (@AliSohrab007) August 4, 2017

CITY TIMES

More From Author

गुजरात में राहुल गांधी पर पथराव PMमोदी बोले खुद हमले करवाकर नाम बीजेपी का

मैं उस नबी का उम्मती, 1400 साल पहले दिए हुक्म पर आज भी अरबो मुस्लिम एक पल में सफ बांधते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *