तुर्की राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हमने पाबंदिया लगानी शुरू कर दी तो घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाओगे. साथ ही इजरायल का समर्थन भी दुनिया से अलग-थलग होने से नहीं बचा पायेगा. उन्होंने कुर्दों से सीधा सवाल किया कि तुम्हारी आजादी को कौन औपचारिकता प्रदान करेगा? उन्होंने कहा इजरायल ?इजरायल पूरा विश्व नहीं है. तुम्हें यह समझना होगा कि इजरायल का झंडा लहराने से तुम सुरक्षित नहीं रहोगे.
ध्यान रहे स्वतंत्र कुर्दिस्तान की मांग को इजरायल ने अपना समर्थन दिया हैं. जबकि सयुंक्त राष्ट्र और अमेरिका, रूस जैसे देश भी इसे नकार चुके है.