इसराईल के समर्थन में उछलने वाले कुर्दों औकात में रहो, वरना भूखे मर जाओगे -एर्दोगान

Loading…


इराक से अलग होकर स्वतंत्र कुर्दिस्तान बनाने को लेकर कराए गए जनमत संग्रह पर तुर्की राष्ट्रपति जब तैय्यब अर्दोगान ने कुर्दों को चेताते हुए कहा कि इजरायल के झंडे तले भूख और अकाल से नहीं बच पाओगे. एर्दोगान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर अंकारा ने कुर्दिस्तान के लिए खाद्य पदार्थ और तेल ले जाने वाले ट्रकों को रोक दिया, तो कुर्दों को खाना तक नहीं मिलेगा और वे भूखे मर जायेंगे.

तुर्की राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हमने पाबंदिया लगानी शुरू कर दी तो घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाओगे. साथ ही इजरायल का समर्थन भी दुनिया से अलग-थलग होने से नहीं बचा पायेगा. उन्होंने कुर्दों से सीधा सवाल किया कि तुम्हारी आजादी को कौन औपचारिकता प्रदान करेगा? उन्होंने कहा इजरायल ?इजरायल पूरा विश्व नहीं है. तुम्हें यह समझना होगा कि इजरायल का झंडा लहराने से तुम सुरक्षित नहीं रहोगे.

ध्यान रहे स्वतंत्र कुर्दिस्तान की मांग को इजरायल ने अपना समर्थन दिया हैं. जबकि सयुंक्त राष्ट्र और अमेरिका, रूस जैसे देश भी इसे नकार चुके है.

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *