ईराक से बर्मा तक, मुसलमानों का सुनियोजित नरसंहार

Loading…


पूरी योजना के साथ दुनिया के हर कोने में बेक़सूर मुसलमान मारा जा रहा है.फिर चाहे हम बात करे यूनाइटेड स्टेट अमेरिका की तो पहले अमेरिका ने इराक पर हमले किये और लाखो मुसलमानों का कत्ले आम किया और दुनिया के किसी भी देश ने अमेरिका को रोकने की कोशिश नहीं की.उसके बाद अमेरिका का टारगेट बना अफगानिस्तान तो उसने फिर जमकर खून की होली खेली और पुरे अफगानिस्तान को बंजर बना दिया और फिर लाखो मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया गया.आज पूरा अफगानिस्तान जैसे खंडहर बन गया हो.जैसे ही कोई देश जवाबी कार्यवाही करता है या पलटकर जवाब देता है तो फिर उस देश पर दुनिया के नक़्शे पर आंतकवाद की मोहर लग जाती है. और पूरी दुनिया उस देश को खत्म करना चाहती है.जबकि सबसे बड़े आंतकवादी देश अमेरिका रूस और इसराइल खुद है.

इन महा शक्तियों को मालूम है की इस्लाम ही ऐसा धर्म है जो अपनी हुकूमत को खतरे में डाल सकता है क्योंकि इस्लाम पूरी दुनिया में शांति चाहता है और विश्व में सबसे ज्यादा तेजी से फेलने वाला धर्म इस्लाम है.अगर इस दुनिया पर इस्लाम ने शांति कायम कर दी तो हमारे हथियार जिससे हमारी अर्थव्यस्था चलती है उसको खरीदने वाला कोई भी देश नहीं होगा.फिर इन महा शक्तिओ ने पूरी योजना के साथ इस्लाम को बदनाम करने के लिए खुद ही लादेन और इस्लामिक स्टेट को बनाया और खुद ही अमेरिका और यूरोप पर हमले करवाये ताकि इसके बहाने वो इस्लामी देशो में घुस सके और दुनिया को बता दे कि इस्लाम पूरी दुनिया के लिए खतरा है.पूरी दुनिया के सामने मुसलमानों को आंतकवादी बना दिया है.दुनिया के हर एक कोने में इन लोगो ने योजना के साथ मुसलमानों का कत्ले आम शुरू कर दिया है.दुनिया खामोश क्योंकि आंतकवादी मारा जा रहा है जबकि हकीक़त ये है कि इसमें सबसे ज्यादा बेक़सूर मुसलमान मारा जा रहा है.


आखिर पूरी दुनिया में बेक़सूर मुसलमान क्यों मारे जा रहे है?
अमेरिका,रूस ,इजराईल जैसे देश पूरी दुनिया के साथ गेम खेल रहे है.पूरी दुनिया को अपने इशारो पर नचा रहे है.और इस धरती पर अपनी हुकूमत कायम करने के लिए ये देश ऐसा कर रहे है.पर किसी ने ये नहीं सोचा कि आखिर किसी इस्लामिक देश की बुरी हालत बनाने वाले ये सुपर पॉवर देश अपने आपको सबसे ज्यादा शक्तिशाली और सुपर पॉवर साबित करने के लिए ऐसा कर रहे है.और इस्लामिक आंतकवाद के नाम पर आये दिन बेक़सूर लोग को मारा जा रहा है.पर इनसे बड़ा आंतकवादी इस दुनिया में कोई नहीं है.
 
इसराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर फलस्तीन को बर्बाद कर दिया और लाखो बेकसूर मुसलमानों का कत्ले आम कर दिया और अभी भी कर रहा है.इसके अलावा सीरिया के हालात तो सबसे ख़राब है,जहाँ आये दिन कभी रूस हमले करता था है तो कभी अमेरिका अपने आपको सुपर पॉवर साबित करने के लिए जवाबी कार्यवाही करता है.इन सबके बीच में केवल और केवल मुसलमान मारा जा रहा है.
 
इसके अलावा म्यांमार यानी की बर्मा में मुसलमानों के हालात बहुत ही ख़राब है.वहाँ की सरकार खुद मुसलमानों को ख़त्म करने पर तुली हुयी है.हाल ही में 4000 से ज्यादा मुसलमानों को मार दिया गया और हजारो लोगो के घरो में आग लगा दी गयी है अभी बर्मा के लोग जंगलो में अपने परिवारों के साथ दिन गुज़ार रहे है.अबतक अकेले बर्मा से लाखो लोग मारे जा चुके है और पूरी दुनिया ख़ामोशी से ये तमाशा देख रही है.
 
भारत में भी गो रक्षा के नाम पर मुसलमानों का कत्ले आम बहुत पहले से शुरू हो चूका है.और भाजपा सरकार गो रक्षको का पक्ष लेती है और अपना पूरा समर्थन गो आंतकियो को देती है.हाल ही में हिन्दुस्तान के मुसलमानों में भय और डर माहोल बना हुआ है.आये दिन गो रक्षको के द्वारा बेक़सूर मुसलमानों को मोत के घाट उतार दिया जाता है और सरकार बस तमाशा देखती है.बताने का मतलब ये है की दुनिया के हर एक कोने में सिर्फ और सिर्फ बेक़सूर मुसलमान ही मारे जा रहे.

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *