किराए के घर में भी खुद सफाई कर रहे हैं ओबामा, हमारे तो पार्षद को भी 4 नौकर चाहिए

 

Loading…


 

 
किराए के घर में भी खुद सफाई कर रहे हैं ओबामा, अपने यहां तो MLA को 10-10 सफाईवाले चाहिए
New Delhi :  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों दुनिया में सादगी के आईकॉन बन गए हैं।
उनकी कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, कभी वो किसी दुकान में खरीददारी करते नजर आते हैं तो कभी लोकल ट्रेन में सफर करते।

ओबामा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तूफान ला देती हैं। और लाए भी क्यों नहीं, एक इंसान जिसने आठ सालों तक दुनिया का सबसे शक्तिशाली पद संभाला, अगर वो चाहता तो अरबों-खरबों की संपत्ति अपने नाम कर सकता था। लेकिन बंदे ने ईमानदारी दिखाई और खाली जेब लेकर ही पद छोड़ा। 


दूसरी तरफ अपने नेता लोग हैं। इन जनाबों को बस एक बार कुर्सी मिल जाए तो इनके बच्चे क्या परपोते तक शाही जिंदगी जीते हैं।  इतना पैसा हमारे नेता अंदर कर लेते हैं कि कमरे के कमरे भर जाएंगे।

 अब ओबामा की ताजा फोटो की बात करते हैं ये फोटो ओबामा की रसोई का है। यहां ओबामा खुद पोंछा लगा रहे हैं। अब आप ही लोग नेताओं तक इस फोटो को पहुंचाइए और पूछिये क्या ओबामा चांद से आए थे या इंद्रलोक से। ओबामा भी एक इंसान ही है।

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *