छेड़छाड़ : आसाराम को भी ज्वाइन करनी चाहिए भाजपा मिल जायेगी जमानत -आचार्य प्रमोद

loading…

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस की बेटी का पीछा करने के मामले में जमानत मिल गई है.  23 वर्षीय विकास बराला को पुलिस ने  रात 12 बजे नशें में धुत होकर एक लड़की का बलात्कार करने के लिए पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

BJP.प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को रेप की कोशिश के जुर्म में 3.घण्टे में ज़मानत मिल गयी,आशाराम बापू को तत्काल भाजपा ज्वाइन कर लेनी चाहिये.

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2017

बराला को जमानत मिलने पर कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को रेप की कोशिश के जुर्म में 3 घण्टे में ज़मानत मिल गयी,आशाराम बापू को तत्काल भाजपा ज्वाइन कर लेनी चाहिये.

क्या आज सुमित अवस्थी और आमिश देवगन,आदरणीय संबित पात्रा से पूछने की हिम्मत करेंगे के हरियाणा में "बेटियाँ कैसे बचायें और कैसे पढ़ायें"

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2017

उन्होंने आगे कहा कि क्या आज सुमित अवस्थी और आमिश देवगन,आदरणीय संबित पात्रा से पूछने की हिम्मत करेंगे के हरियाणा में बेटियाँ कैसे बचायें और कैसे पढ़ायें ?

इसी के साथ उन्होंने कहा, रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ़्तार विकास “बीजेपी”की बजाय अगर किसी और पार्टी का होता,तो मीडिया पूरे विपक्ष को बलात्कारी सिद्ध कर देता.


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *