जानिए इस देश में मुल्लो ने क्या क्या कारनामे किये, किसीका बाप नहीं कर सका

Loading…


भारतीय इतिहास की कुछ शानदार घटनाये :—
.(1) दलित महिलाऔ को पहले अपने वृक्ष ढकने की इजाज़त नही थी ,”टीपू सुल्तान ने दलित महिलाऔ को ये सम्मान दिया |
(2) मुगलो के राज मै हालात ऐसे थे ककि वो बृहमणो से सीधा विरोध नही ले सकते थे ,और दलित भाई भी मुगलो से अधिक बृहमण को ही हितैषी मानते थे लेकिन इस मजबूरी मै भी यथा संम्भव कानून मनुवाद विरोधी बनाऐ ,जिसकै चलते बृहमण आज भी मुगलो से नफरत करते हे अंग्रेजो से नही !
(3) महात्मा ज्योतिबा फूले को अपना स्कूल बनाने के लिये जमीन उस्मान शेख नाम के एक मुसलमान ने दी थी ।

.(4) उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फूले का साथ देकर उनके स्कूल में पढा़ने का काम किया था ।
.(5) बाबासाहेब आंबेडकर ने जब चावदार तालाब का आंदोलन चलाया और सभा करने के लिये बाबासाहेब को कोई हिन्दु जगह नहीं दे रहा था
तब मुसलमान भाइयों ने आगे आकर अपनी जगह दी थी l
.(6) गोलमेज परिषद मे गांधी जी ने बाबासाहेब का विरोध किया l लेकिन जिन्ना ने साथ दिया था ,बाद मै पूना पैकट से वो शंकित हो गया |
.(7) मौलाना हसरत मोहानी ने बाबा साहब को रमजा़न के पवित्र माह में अपने घर रोजा़ इफ्तार की दावत दी थी ।
जबकि पंडित मदनमोहन मालवीय ने तो बाबा साहब को एक गिलास पानी तक नहीं दिया था ।
.(8) जब सारे हिन्दुओं (गांधी और नेहरू) ने मिलकर बाबासाहेब के लिये संविधान सभा के सारे दरवाजे और खिड़किया भी बंध कर दी थीं |
(9) दलित बस्तीया अकसर मुस्लिम आबादीयो के पास है , लेकिन दंगे ज्यादातर बृहमणो की बस्ती या कर्मकाण्डो से उभरते है …फिर दलितो को आगे किया जाता हे .|
(10) देश की ज्यादातर मुस्लिम आबादी धर्मातिञ है ,जो सूफी काल से बदलते गये ,दुनिया के किसी भाग मै सावले या काले पठान नही होते ,लेकिन पठानो ने ” खाऩ ”उपनाम लगाने पर कभी आपत्ति नही की ,इस्लाम उन्हे ऐसा नही करने देता |

(11) उ०पृ० मै काशीराम जी रहे हो या बहन जी ,सत्ता मै तभी आई जब-जब मुस्लिमो ने समर्थन दिया |
(12) काशीराम जी व बहन जी ने आवैश मे आ कर कई बार मुस्लिमो को बे-वफा तक कह दिया उसके बावजूद टिकट देने मै भरोसा किया और 2014 तक की वोट प्रतिशत देख लो|
(13)पूरे भारत मै आरक्षित सीटे देख लो ,मुस्लिम बहुल इलाको को ही सीमाकित किया !! लेकिन मुस्लमानो ने कोर्ट कचैहरी या धरने नही दिये |

..(1 to 100) और इस बात को तो झूठलाया ही नही जा सकता कि ….. पश्छिम बंगाल के मुसलमानों व चांडाल  ने बाबासाहेब को वोट देकर चुनाव जिताकर संविधान सभा मे भेजा था ।आज भी देख लो ……..SC, ST और OBC समाज आरक्षण के खिलाफ संघी ही आंदोलन चलाते हैं, मुस्लिम नही ।
2 अप्रेल 2018 …. अगर कोई तुम्हारे साथ खडा था तो वो मुसलमान था …..तथाकथित सहधर्मी तो सीधी गोली चला रहे थे ….उनकी सरकार तो दुश्मन सेना की तरह मार रही थी ….!! 
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop