Farrah Shakeb
Ishrat Khan
कल 6 अगस्त पकड़े गए देवबंद के तीन क्षात्रों को पूछ-ताछ के लिए ATS ने हिरासत में लिया था 24 घंटे के अंदर उन्हे छोड़ दिया उनके खिलाफ नही मिला कोई आतंकवाद का कनेक्शन मनुवादी मीडिया लिख रही है खुंक्यात आतंकवादी दबोचा गया आतंकवादी कहने की इतनी भी क्या जल्दी रहती है कल के न्यूज में यह मीडिया यह नही लिखेगी कि पकड़े गए क्षात्र निर्दोष थे. जिस दिन देश की जनता मीडिया को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगेगी यकीन मानिए देश की 45% समस्या खुद बा खुद हल हो जाएगी ।।
एटीएस ने बताया कि छानबीन और पूछताछ में पता चला कि इन छात्रों का आतंकवाद से कोई कनेक्शन नहीं है। फिलहाल एटीएस ने तीनों छात्रों को देवबंद इंस्पेक्टर के हवाले किया है। हालांकि, इस बाबत हमारी बात अभी तक किसी अधिकारी से नहीं हो सकी है।
बता दें कि पकड़े गए इन छात्रों में से 2 कश्मीर के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी बिहार का रहने वाला है। यह लोग पिछले काफी समय से देवबंद में रह रहे थे।