नांदेड : MIM प्रदेशाध्यक्ष के गढ़ में 5 साल से बिजली की समस्या, अब तो दिनभर बिजली गुल

Loading…


शेख जावेद
नांदेड, शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में काफी दिनों से सारे दिन बिजली गुल होने का एक नया सिस्टिम लागू हुआ है. बिजली की समस्या तो लगातार 5 साल से चली आ रही है लेकिन हाल ही में यह समस्या मामूली ना रहते हुए सारे दिन गुल होने लगी. गौरतलब है की देगलूर नाका मुस्लिम बहुल इलाकाहै और MIM महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का गढ़ माना जाता है. पिछले महानगरपालिका चुनाव में स्थानीय नागरिको ने 11 उमीदवार चुनकर प्रदेश में एक रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन नागरिको की उम्मीदों पर MIM खरी नहीं उतर पाई इस तरह के आरोप स्थानीय नागरिको द्वारा किये जा रहे है. हाल ही में 7 MIM नगरसेवकों ने कांग्रेस का दामन थामा इसकी भी खूब चर्चा हुई. कांग्रेस से तंग आकर लोगो ने MIM को भरपूर वोट से जिताकर नगरपालिका में भेजा था लेकिन सारी उम्मीदे टूट चुकी. 


अगले माह5 साल बाद फिर चुनाव है. सारीपार्टीयां जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में व्यस्त नजर आ रही है. जमीनी रिपोर्ट के मुताबिक़ नांदेड जिला कई वर्षो से कांग्रेस के अशोक चव्हान का गढ़ माना जाता है. लेकिन पिछले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के साथ MIM की टफ चली और कांग्रेस के बाद MIM उभर आई. लोगो का MIM को भरपूर मतों से जिताना यानी कांग्रेस से भरोसा उठने का सबूत था. लेकिन MIM तो कांग्रेस की भी बाप निकली. बीजेपी का तो सवाल ही नहीं. इसलिए नेंदेद के दलित-मुस्लिम एक नए विकल्प की खोज में है. जमीनी रिपोर्ट के मुताबिक़ नया विकल्प कौन होगा यह वक्त ही बताएगा. फिलहाल कांग्रेस और MIM के इलाकों में किसी तरह का भी विकास नहीं हुआ है. कांग्रेस और MIM दोनों ही मोदी जी के 2013 वाले जुमले निकले. लोगों की बिजली समस्या का समाधान कब होगा इसपर लोगो की नजरे टिकी हुई है. 
सोशल डायरी पर अपनी खबरे, लेख, विज्ञापन के लिए संपर्क करे
socialdiary121@gmail.com

loading…


CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *