नितीश को बिहार में रहने का हक़ नहीं, अब फैसला जनता के हाथ -किरण यादव


 
SocialDiary
हमारे हिन्दुस्तान भारत के न्यूज चैनल आज मोदी के दबाव में काम कर रहे हैं उन्हें डर है ऐसा नहीं किया तो झूठे आरोप लगा कर फंसा देगा हमारे देश के पत्रकार आप अपने अन्तर आत्मा से पूछे क्या जो में कर रहा हूँ सही कर रहा हूँ जब आप जातिवाद करेंगे तो देश का क्या हाल होगा हमारे देश के सबसे बड़े चैनल हैं आज तक है उसमें अच्छे ईमानदार पत्रकार हैं यह बात मुझे बताने की जरुरत नहीं मुझे आपसे छोटी सी बात से तकलीफ हैं आपके एक महिला पत्रकार ने नोट बंदी के समय रामदेव के साथ झूठे खबर चलाई दो हजार के नोट में चीप है नोट बंदी के समय बहुत सारे फर्जी झूठ खबर चली आप मुझे छोटी बहन समझ कर एक बार मेरे बारे में लिखने से पहले जान लेते तो अच्छा होता चले आपकी मर्जी यह आपके आजादी है हमारे एक और न्यूज चैनल हैं न्यूज 24 यह अच्छी चैनल हैं मेरी एक विनती है आप से आप अंधविश्वास को बढ़ावा ना दे निर्मल को लात मार के निकाले आपके छोटी बहन की विनती है मुझे पूरी उम्मीद है की आप ऐसा करेंगे में सारे न्यूज पेपर न्यूज चैनल को शुक्रिया मुझ जैसे गरीब की आवाज़ तो आप तक पहुँची 

मैं किसी पार्टी नेता की दलाली नहीं करतीं हूँ नहीं मुझे पॉस्टिक्स से कुछ लेना देना ,नहीं में आपलोंग को विश्वास को खत्म होने दूँगी मेरी लडाई झूठ से हैं मैं झूठ को हरा कर सत्य को जीत देखना चाहती हूँ हिन्दुस्तान की जनता नीतीश कुमार के बारे में जादा नहीं जानतीं हैं बिहार की जनता नीतीश कुमार के बारे में अच्छी तरह से जनती हैं बोले बिहार की जनता गंगा जल हाथ में लेकर नीतीश कुमार भ्रष्ट आचरण हिन नहीं हैं क्या मैं गलत बोल रही हूँ क्या ऐसे आदमी को बिहार में रहने देना है फैसला आपके हाथ में हैं, मैं जातिवाद के खिलाफ हूँ हिन्दुस्तान के जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार झूठ से लड़ रही हैं यह सब से नजर हटाने के लिए रोज ड्रमा करते जा रहा है
(-Kiran Yadav के निजी विचार सोशल डायरी का कोई सरोकार नहीं,  उनके फेसबुक वाल से साभार)


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *