नीतिश ही सोनम गुप्ता है, अब शरद यादव होंगे मुख्यमंत्री ?


सोशल डायरी ब्यूरो
जैसे ही खबर वायरल हुई के बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया मानो सोशल मीडिया में त्सुनामी सा आ गया. सोशल मीडिया के साथ साथ गली मोहल्लो तक चर्चा होने लगी के नितीश कुमार आरएसएस के हाथो खुलेआम बिक गए. उधर लालूप्रसाद यादव ने कहा की नितीश ने जनता को धोका दिया जनता के साथ विश्वासघात किया. जैसे ही नितीश ने इस्तीफा दिया उसी पल पीएम मोदी ने ट्विट कर बधाई दी इस बधाई को लेकर भी काफी हंगामा मचा हुआ है. जो भी हो लेकिन 85 फिसद लोगो का कहना है की नितीश कुमार ने अपना असली रंग दिखा दिया आरएसएस के हाथो बिक गए. अब बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे तोक्या होगा, अब इस राजनीती में कौनसा नया मोड़ आयेगा इसपर लोगो की नजरे जमी हुई है. फिलहाल चीन के साथ तानातानी की खबरे सुर्खियों में थी. नितीश के इस्तीफे के बाद सारी खबरे गायब हुई अब हर तरफ नितीश-निष् का नारा है. 


सोशल मीडिया पर चर्चा के कुछ अंश
किरण यादव
बिहार के अगले मुख्यमंत्री शरद यादव

Farhan Sheikh

नीतीश जी ने कहा था मिट्टी में मिल जाएँगे भाजपा से हाथ नहीं मिलाएँगे.नीतीश जी आपके फ़ैसले के बाद मोदी जी आपको मिट्टी में मिला कर ही छोड़ेंगे.

Adil Sura
पेले नीतीश कुमार बिहार का राजा था
अब आरएसएस का कुत्ता बनके रहेगा यह कुर्सी
जर किसी को हजम नही होता
Adil Sura
इतनी बेशर्म तो वैश्या भी नहीं होती जितने वैशर्म ……N ….kumar हो गए है
 
काकावाणी‏ @AliSohrab007
सभी को पता है मध्यावधि चुनाव के बाद लालू फूल बहुमत में, भजपा मुख्य विपक्षी पार्टी होगी और नीतीश तेल बेचेंगे

अवधेश गुरू
चढ जा बेटा सूली पर भली करेंगे राम,मोदी ज्योही ट्विटियाए, इस बात की संभावना को बल मिला कि नीतिश ही सोनम गुप्ता है। हम इतने गठबंधन करेंगे कि बिहार की जनता कन्फ्यूज हो जाएगी कि किस गठबंधन को वोट करे किसको नहीं
loading…

Adv.ला.रा.शेख 
नीतीश कुमार ने अपने #जीवन की #सबसे_बड़ी राजनीतिक #गलती #कर दी है।। नीतीश कुमार जी को #श्रंद्धाजली R.I.P. खैर…सीबीआई जो न करा दे।। नीतीश कुमार जीवन के इस मोड़ पर जेल जाने का जोखिम नहीं उठा सकते।। ●संघ से आजादी का नारा देने वाले नीतीश कुमार जल्द ही संघ की गोद में बैठे नजर आ सकते हैं।।खैर…मुझे उम्मीद है कि नीतीश जी के लिए लालू जी खराब हो सकते हैं पर इससे संघ ठीक नहीं हो जाएगा।। ●बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया. नीतीश कुमार के लिए संघ पहले की ही तरह अपवित्र बना रहेगा।। जी।सलाम।ये कैसी दुनिया है,ये कैसा तराना और ये कैसी हँसी।लोगोंने चुनकर दी,बिहार सरकार में शामिल लालू यादव के बेटे के पीछे सी.बी.आय इतना हाथ धोकर पीछे पडी के आखिर नितीशकुमार ने इस्तीफा दे डाला।
साधनशुचिता की बात करनेवाली भाजपा ने मुस्लिमोंके दिल में गोरक्षकोंद्वारा जैसी दहशत फैलाई है,वैसे ही विरोधी सरकारों में भी फैलाई है।अब कहेंगे,स्वच्छ प्रशासन के लिए भाजपा को मौक़ा दो।लोग देंगे भी।ऐसा ही होगा।
Adv.ला.रा.शेख
संस्थापक/अध्यक्ष
loading…


CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *