नोट बंदी के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, मनाया गया काला दिवस

(नोट- हमारी वेबसाइट www.sd24.in है, लेकिन दो बार हैक होने के कारण कुछ दिन ब्लॉग से खबरे प्रकाशित होंगी इस ब्लॉग के 70 लाख विजिटर है)
मुंबई (प्रेस विज्ञप्ति) मोदी सरकार के तुग़लकाना नोट बंदी के आदेश को एक साल पूरा होने पर अवामी विकास पार्टी की ओर से आजाद मैदान में भारी भीड़ के बीच धरना हुआ जिसमें अवामी विकास पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और सभी लोगों ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके कारण सभी लोगों की निगाहें नोट बंदी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गयी। वहीँ शिव बेवपारी संघटना के साथ मिल कर यह भव्य विरोध प्रदर्शन आजाद मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें शिव बेवपारी संघटना के प्रेसिडेंट एडवोकेट चिंटू शेख अपने सभी पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में यहां उपस्थित थे और सभी लोगों ने मोदी के इस नोटबंदी का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय की निंदा की और कैसे देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गयी इसी सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी। अवामी विकास पार्टी के अध्यक्ष शमशेर खान पठान ने अपने उत्साही भाषण में जमकर मोदी सरकार के नोट बंदी के निर्णय का विरोध किया और इस निर्णय से देश को कैसे नुकसान पहुंचा है और कैसे मोदी के नोट बंदी के निर्णय के बाद व्यवसाय ठप पड़ गए। इस धरने के दौरान उन लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जिन 200 /से अधिक लोगों ने अपनी जानें गंवाईं उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट के लिए पूरे क्षेत्र में मौन रख कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई जिस में पुलिस अधिकारि और पोलिस कर्मचारी भी श्रद्धांजलि में भी उपस्थित थे।
 नोट बंदी के खिलाफ हुवे धरना प्रदर्शन के समय कुछ साथियों ने शमशेर खान पठान से पूछा कि वह शिवसेना के मंच पर कैसे आ गए तो उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए और लोगों की भलाई के लिए और भाजपा के खिलाफ किसी भी पार्टी से समझौता करने के लिए तैयार हैं बशर्ते यह के कोशिश ईमानदाराना होनी चाहिए। उन्होंने अंत में कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बदलना बहुत जरूरी है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए बहुत आसान भी है। उन्होंने कांग्रेस, एन सी पी और शिवसेना को सुझाव दिया कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर करने की लिए इन तीनों राजनीतिक दलों को एक साथ आना चाहिए और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करना चाहिए और इस बदलाव की वजह से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जाए गी। शमशेर खान पठान ने आगे कहा की वित्त मंत्री अरुण जेटली जो २ लाख ११ हजार करोड़ बैंकों को दिए हैं वे बैंकों से पुनः वापस लेना चाहिए और इस राशि में से ग्यारह हजार करोड़ रुपया किसानों के कर्ज माफ करने के लिए उपयोग करना चाहिए जिससे गरीब किसान आत्महत्या करना बंद कर देंगे। शमशेर खान पठान ने आगे कहा कि हमारे खून पसीने की कमाई को अदानी और अम्बानी और विजय मल्ल्या जैसी बेवपारियों को दी जा रही है हम इसका सख्त शब्दों में विरोध करते हैं।

Loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *