दरअसल फर्जी बाबाओ की लिस्ट जारी करने वाले अखाडा के प्रवक्ता और उदासी अखाडा के महंत मोहन दास लापता हो गए है. उनसे सम्पर्क करने पर उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. अखाडा परिषद का कहना की फर्जी बाबाओ की लिस्ट जारी करने के बाद से ही उन्हें काफी धमकिया मिल रही है. फ़िलहाल मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महंत मोहन दास की तलाश शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक उनका कुछ पता नही चला था.
फ़िलहाल अखाडा परिषद की तरफ से कनखल में जीरो एफआईआर दर्ज करायी गयी है. रेलवे पुलिस के अनुसार महंत के फोन की आखिरी लोकेशन मेरठ दिखा दिखा रहा है. उधर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है की फर्जी बाबो की लिस्ट जारी करने के बाद से ही उन्हें धमकिया मिल रही है. फ़िलहाल इस मामले में अखाडा परिषद और हरिद्वार के कुछ संतो ने पुलिस को चेतावनी दी है की अगर 24 घंटे में महंत की कोई खबर नही मिली तो वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन करेंगे. (सोर्स)