फिल्मी स्टाइल बियर तस्करी करती 4 लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान

फिल्मी स्टाइल बियर तस्करी करती 4 लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान

फिल्मी स्टाइल बियर तस्करी करती 4 लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान 

अहमदाबाद: कृष्णानगर में पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इन हाई-प्रोफाइल युवतियों को 214 बीयर के टिन के साथ ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये चारों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनके बैगूएट बियर के डिब्बे थे। खास बात यह है कि ये युवतियां अलग-अलग कोचों में सवार थीं। चारों अहमदाबाद आते हैं और तस्करों को बीयर के टिन देते हैं। वे यात्रा के दौरान एक दूसरे से बात भी करते हैं।

इसको लेकर कृष्णानगर थाना के पीआई एजे चौहान की टीम अलर्ट हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से कुछ युवतियां नरोदा इलाके से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ला रही हैं। पुलिस ने चारों युवतियों के बैग की तलाशी ली तो उनके बैग में बड़ी संख्या में बीयर के डिब्बे मिले।

फिल्मी स्टाइल बियर तस्करी करती 4 लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान

कृष्णानगर पुलिस ने 214 टिन बीयर के साथ महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से लक्ष्मी मछरे, पूर्णिमा भट, पूजा तमोचिकर और सुनीता टिडगे को गिरफ्तार किया है. युवती को कुबेरनगर के रहने वाले शराब तस्कर तेजस ताम्चे को एक टिन बियर पहुंचानी थी।

कृष्णानगर थाना निरीक्षक चौहान ने बताया कि महाराष्ट्र की चार युवतियां शार्टकट में पैसा कमाने के लिए शराब की तस्करी कर रही थीं. युवती अलग-अलग बैग में बीयर के टिन के साथ ट्रेन में बैठी थी।

वे ट्रेन यात्रा के दौरान आपस में बात नहीं कर रहे थे और अहमदाबाद पहुंचने के बाद रिक्शे में एक साथ बैठे थे। अहमदाबाद में अब तक चार युवतियां शराब की तस्करी करते हुए पाई जा चुकी हैं। फिलहाल चारों के खिलाफ जांच चल रही है।

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *