मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति को गाय के बछड़े के साथ गंदी हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गोशाला के संचालकों ने शनिवार तड़के आरोपी को बछड़े के साथ गलत हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान 42 वर्षीय दिनेश दवाडे के तौर पर हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपलियारऊ इलाके में पंकज नामक व्यक्ति की गोशाला है। आरोपी शनिवार तड़के करीब 2 बजे वहां घुस गया और बछड़े के साथ कुकर्म करने लगा। शोर सुनने पर गोशाला मालिक वहां पर गए और उन्होंने आरोपी दिनेश को बछड़े के साथ गंदी हरकत करते हुए पाया।
मालिक के आने पर आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा और इसी कोशिश में वह घायल भी हो गया। गोशाला के कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ अप्राकृतिक यौन दुराचार के जुर्म में आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।