MNS मुखिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग पर काफी दबाव बनाया हुआ था जिसके चलते उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी की।
चुनाव की तारीखों में देरी के लिए कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। ठाकरे ने 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त मोदी को जीत दिलवाने में पचास प्रतिशत योगदान कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपने भाषणों से दिया था।
गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहां की 182 सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी जिसके नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे।