द मोस्ट पीपल असोसिएशन ने काफी कम दिनों में सफलता पाई है. मोस्टपा संगठन का निर्माण बहुजन हित चाहने वाले कार्यकर्ताओं ने किया है. जिनको काफी कम समय मेंविभिन्न राज्य से हाजारो बहुजनो के हित के लिए कार्य करने की चाह रखने वाले कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है.मोस्टपा बहुजनो का संगठन है जो बहुजनो के समस्याओं पर काम करेगा ना केवल भाषणबाजी. संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बताया की इस संगठन में किसी के साथ भी अन्याय नही होगा और ना ही किसीके साथ जातीय भेद. ठगों से सावधानी बरतने की सुचना भी दी गयी.
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बी एम सिंह राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव मोस्टपा डॉ विनोद सम्राट मौर्य प्रदेश महासचिव मोस्टपा, माननीय रामानन्द निषाद मोस्टपा, इंजीनियर सुनील कुशवाहा (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगति शील समाज पार्टी), एडवोकेट लवलेश वर्मा
अध्यक्षता एडवोकेट जे एस कश्यप(राष्ट्रीय अध्यक्ष मोस्टपा)
और समाज को #आजादी का सपना दिखाकर करोड़ो रूपये फंड इकट्ठा करते है पर समाज को ठगने वाले ये ठग मुसीबत मे कभी समाज का साथ नही देते । और कहीं कौने मे जाकर अपना मुँह छिपाकर बैठ जाते है और तब बाहर आते है जब इनका फोटो खींचने का समय आ जाता है ।
*अगर इनसे कोई सवाल जवाब करे तो कहते है कि आप ब्राह्मणो से मिल गये हो ।*
ये साले आजकल अम्बेडकरवादी होने का #सर्टिफिकेट बांटते है इनके साथ काम करो तो बहुत बडे #अम्बेडकरवादी नही करोगे तो आप मनुवादी हो जाओगे ।
जैसा *आर एस एस राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट* देता है ।
और जब 4 5 साल तक उसके जेब का पैसा और शरीर की ऊर्जा ( energy ) कम होने लगती है तो उस से किनारा करना शुरू कर देते है और नया #बकरा ढूंढते है । ताकि एक समय तक उसको भी रोजाना हलाल किया जा सके ।
मेरे जितने भी नौजवान साथी अगर ऐसे किसी संघठन से जुड़े है तो उनसे कहना चाहूंगा कि वक्त है सम्भल जाना वरना समय निकाल गया तो किसी लायक ना रहोगे । धन्यवाद ।।
डॉ. एस अकमल
सहारनपुर ( उ० प्र० )