बीजेपी की रणनीति को काउंटर करने वाली रणनीति बनाएं मुसलमान -एड रशीद

Loading…

मुसलमानों से भी ज़्यादा बीजेपी अच्छी तरह ये बात जानती है कि अगर बात देश की रक्षा की आ पड़े तो :बीजेपी के लोग तो सर झुकाने वाले हैं . मगर मुसलमान अपना सर कटाने वाले हैं अगर ये बात सही है तो सवाल ये पैदा होता कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ घृणा अभियान क्यों चलाती है ? क्यों बीजेपी 24×365 दिन मुसलमानों के खिलाफ आक्रामक मूड में रहती है ? असल मे बीजेपी की इस रणनीति के पीछे उसकी बहुत बड़ी मजबूरी है . बीजेपी अपर कास्ट लोगों का समूह है जिनकी संख्या सिर्फ 15 % है . 15 % लोगों का वोट अकेले बीजेपी का वोट नही है .इस वोट में कांग्रेस , मार्क्सवादी , कम्युनिस्ट पार्टी भी हिस्सेदार हैं . भारत मे सबसे बड़ा वोट बैंक ओबीसी समूह का है जो लगभग 52 % है . इसके बाद लगभग 20 % एससी वर्ग का वोट है . बीजेपी की मजबूरी यहीं से शुरू होती है . मजबूरी इसलिये कि वो 15 % अपर कास्ट वोट के सहारे राज नही कर सकती . और बीजेपी ओबीसी तथा एससी वर्ग को भी राजा के रूप में स्वीकार नही कर सकती . क्योंकि ओबीसी तथा एससी वर्ग को राजा स्वीकार करना धार्मिक शिक्षा के विरोध में है . 
उधर दूसरी तरफ लालू मुलायम चौटाला अजीत सिंह मायावती जैसे लीडर भी अपने अपने वर्गों के वोट बैंक के सहारे राजा बनने के चक्कर बीजेपी के लिये कबाब में हड्डी का काम करते रहते हैं . इन परिस्थितियों में बीजेपी संघ अपनी खतरनाक चाल चलते हैं . अपने अपर कास्ट वोट में ओबीसी तथा एससी एसटी वोट जोड़ने के लिये बीजेपी मुसलमानों को काल्पनिक शत्रू के रूप में प्रोजेक्ट करती है और मीडिया के सहारे हाईलाइट करती है . जब मुसलमान को देशद्रोही , पाकिस्तानी , विदेशी , मुगलों की औलाद , औरंगज़ेब की औलाद , बाबर की औलाद घोषित किया जाता है तो स्वाभाविक है लोगों के मन मे मुसलमानों के प्रति तीर्व घृणा और नफरत पैदा होती है . यही घृणा और नफरत बीजेपी के लिये वोट में रूपांतरित होती है .
अगर आप वाकई अपने मुद्दों के प्रति गंभीर है तो आपको बीजेपी की रणनीति को काउंटर करने वाली रणनीति बनानी पड़ेगी . रात दिन बीजेपी के विरोध में लिखने बोलने से मामला हल होने वाला नही है . मामल हल होगा तो सिर्फ बीजेपी के वोटर्स में ” तोड़ ” पैदा करके .
loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *