ये घटना सोहना रोड स्थित संजय कॉलोनी पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मंदिर में हुई है। बलात्कार की यह सारी तस्वीरें मंदिर के आस-पास रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लीं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की और बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया।
एसीपी राधेश्याम का कहना है कि उन्हें बाबा का वीडियो मिला है, जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है। बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता काफी घबराई हुई है और उससे भी पूछताछ की जाएगी।