महाराष्ट्र फिर से उठी आरक्षण की मांग आजाद मैदान में आमरण अनशन की चेतावनी

मराठा और मुसलमानों कई साल से आरक्षण की मांग कर रहे है. कई आन्दोलन, धरना, अनशन के बावजूद भी आरक्षण की मांग को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. भारत के कई राज्यों में मुसलमानों को उनकी संख्या के अनुपात में आरक्षण जारी किया गया है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार लाखो लोगो द्वारा मांग के बाद भी जाग नहीं रही.

सामाजिक कार्यकर्ता बाबाखान पठान, मौलाना मुबीन इनामदार, शमीम इनामदार, जुनैद पटेल, गौस पटेल, अफरोज खान, निजाम बाबा, असिफोद्दीन, लायख अली, शेख वाजिद, करीम करखेलीकर, इनके शिष्टमंडल ने नांदेड जिलाधिकारी द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर आजाद मैदान मुंबई में आमरण अनशन और राज्यभर आन्दोलन की चेतावनी दी है. जिसमे आरक्षण के साथ 4 मुख्य मांगे की गयी है.
sdलाइव24 के संवाददाता से साक्षात्कार में बाबाखान ने बताया के नांदेड के शहर भोकर में राज्य कमिटी की मीटिंग 11 दिसंबर को आयोजित की गयी है, उन्होंने तमाम लोगो को मीटिंग में आने का आव्हान करते हुए सामाजिक कार्य में सहभाग लेने की अपील की है.

Loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *