हाफिज ब्रिटेन में ड्रग्स की तस्करी का काम करता था। हाफिज का मित्र गोस्वामी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में ड्रग्स की तस्करी का काम करता था। हाफिज की लंबे समय से तलाश जारी थी आखिरकार वह लंडन पुलिस के हथ्थे चढ़ा।
हाफिज ने पुलिस का बयान में बताया कि इन मादक पदार्थ को केनिया और ब्रिटेन में भेजा जाने वाला था। साथ ही सोलापुर में जब्त किया गया एफिड्रीन ड्रग्स दक्षिण अफ्रिका भेजा जाने वाला था। दक्षिण अफ्रीका में हाफिज उसपर प्रक्रिया कर अधिक नशा देने वाला मादक पदार्थ बनाने की तैयारी में था। (सोर्स)