मुसलमानों को हिन्दू बनाकर हिन्दुराष्ट्र बनायेंगे, वन्दे मातरम नहीं कहने वाले रावण – बीजेपी विधायक

loading…

सुरेंद्र सिंह लगातार विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं । सुरेंद्र सिंह ने भारत माता की जय को लेकर भी बयान दिया ।उन्होंने कहाकि जो भारत माता की जय नहीं बोल सकता वो रावण और शैतान के बराबर है ।

भारत माता की जय ना बोलने वालों को सुरेंद्र सिंह ने रावण के समान बताया । उन्होंने कहाकि धरती पर राम के साथ रावण भी था। ठीक उसी तरह वर्तमान समय में भारत की धरती पर रहकर भारत माता की जय न बोलने वाले भी रावण प्रवृत्ति के हैं। ऐसे लोग जो जिस धरती का अन्न खाते हैं और जल पीते हैं बावजूद इसके वह भारत भूमि को मां मानने से इनकार करते हैं तो वो इंसान नहीं हो सकते वो शैतान ही हो सकते हैं।

भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने के लिये पं. दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. हेडगवार का नाम लिेते हुए कहा कि यदि इनकी तपस्या सार्थक होगी और ईश्वर की सत्ता सत्य है। त्याग करने वाले का ध्वज वाहक भगवान बनता है तो भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा और बनकर रहेगा। हम लोग उसके साक्षी होंगे।


यह पूछे जाने पर कि तब मुसलमानों का क्या होगा तो बोले कि वो भी परिवर्तित हिन्दू हैं। उनको हम फिर से हिन्दू बनाएंगे। उन्हें गले लगाकर हिन्दू बनाएंगे। वह बोले कि यदि भारत भूमि पर रहने वाले व्यापक चिंतन और विचार करें तो वो हिन्दू हैं।

कश्मीर में पत्थरबाजों पर सुरेंद्र सिंह ने कहाकि वो सिर्फ़ देशद्रोही नहीं हैं । यह उनके लिये बेहद मामूली होगा। उन्होंने कहा कि देशद्रोही में भी इंसानियत होती है लेकिन पत्थरबाजों में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं। उन्हें नीच देशद्रोही कहना चाहिये ।


loading…

CITY TIMES

More From Author

दलित मुसलमानों के हमलावरों को मिल रहा सत्ता संरक्षण -राजिव यादव

इन्हें मारा गया वह खामोश रहे, उन्हें मारा गया मुसलमान दिल्ली तक दौड़े चले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *