हिन्दुस्तान में जिस तरह मुगल साम्राज्य को गलत बताने की कोशिश की जा रही हैं यह बहुत ही शर्मनाक हैं जिस समय मुगल बादशाह जहांगीर का शासन था उस समय इंग्लैंड के बादशाह जेम्स प्रथम का एक पत्र जहांगीर के नाम लाया था उसने जहांगीर के राजदरबार में स्वयं को राजदूत के रूप में पेश किया था घुटनों के बल झुककर उसने बादशाह जहांगीर को सलाम किया था जहांगीर को क्या पता था जो अंग्रेज़ कैाम जो आज घुटनों के बल झुककर सलाम कर रहा हैं कल हो कर कुछ गद्दार के बजह से हमारे शासको तथा जनता को अपने समने घुटनों टिकवा कर सलाम करने पर मजबूर करेंगें 1746 में कर्नल स्मिथ अंग्रेज ने जर्मनी के साथ मिलकर बंगाल बिहार उड़ीसा को विजय करने कथा उन्हें लूटने की योजना बना लिया मुगल साम्राज्य ने भारत को सोने चाँदी से लबालब सामा्ज्य बना रखा था भारत की जनता खुशहाल रहती थीं