मुसलमान मुगलों का इतिहास बदलने की नाकाम कोशिस कर रहे अंग्रेजो के दलाल -किरण यादव

Loading…

हिन्दुस्तान में जिस तरह मुगल साम्राज्य को गलत बताने की कोशिश की जा रही हैं यह बहुत ही शर्मनाक हैं जिस समय मुगल बादशाह जहांगीर का शासन था उस समय इंग्लैंड के बादशाह जेम्स प्रथम का एक पत्र जहांगीर के नाम लाया था उसने जहांगीर के राजदरबार में स्वयं को राजदूत के रूप में पेश किया था घुटनों के बल झुककर उसने बादशाह जहांगीर को सलाम किया था जहांगीर को क्या पता था जो अंग्रेज़ कैाम जो आज घुटनों के बल झुककर सलाम कर रहा हैं कल हो कर कुछ गद्दार के बजह से हमारे शासको तथा जनता को अपने समने घुटनों टिकवा कर सलाम करने पर मजबूर करेंगें 1746 में कर्नल स्मिथ अंग्रेज ने जर्मनी के साथ मिलकर बंगाल बिहार उड़ीसा को विजय करने कथा उन्हें लूटने की योजना बना लिया मुगल साम्राज्य ने भारत को सोने चाँदी से लबालब सामा्ज्य बना रखा था भारत की जनता खुशहाल रहती थीं 

भुखमरी नाम की चीज नहीं थीं भारत में मुगलों के सबसे पसंदीदा शहर होने के कारण उन्होंने दिल्ली से पहले आगरा को अपनी राजधानी बनाया था इबा्हिम लोदी ने इस शहर को सन् 1504 इ0 में बसाया था जिस समय इस शहर की स्थापना की गई उस समय किसी ने यह कल्पना नहीं की होगी की यह शहर विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए परचम लहराएगी जिसे आद दुनिया में सात अजूबो में शुमार हैं यह भारतीय जनता पार्टी वाले ने उस समय अंग्रेजों के दलाली कर देश लूटा और अंग्रेजों से देश लूटबा दी क्या ऐसे गद्दार को देश में रहने की हक है हमे तो अंग्रेजो की बनी महल को तैरना चाहिए मुस्लिम सामा्ज्य नें भारत को सोने के चिडिया बनाने के लिए कितना मेहनत की होगी लेकिन चंद गद्दारो की बजह से अंग्रेजो ने भारत को लूट कर कंगाल कर दी उसी गद्दार के हाथ में है देश (किरण यादव के निजी विचार, उनके फेसबुक वाल से साभार)
loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *