Loading…
महाराष्ट्र के धुले में #कल जो पांच लोगों को भीड़ ने मार डाला था वो महाराष्ट्र के नागपंथी/गोसावी आदिवासी समाज के लोग थे. जिनका काम भिक्षा मांग कर अपनी जिंदगी बसर करना होता है. वहीं महाराष्ट्र में #आज फिर से मालेगांव के मोमिनपुरा इलाके में एक बार फिर से ऐसी घटना हुई है, मालेगांव के इस इलाके में जिन लोगों को भीड़ ने अपना निशाना बनाया उसमे एक महिला और एक मासूम बच्चा भी था. जब भीड़ इस परिवार के आदमी को मार रही थी, एक वासिम ने उस परिवार को लोगों से बचाकर #मस्जिद लेकर गए, फिर पोलिस आई और भीड़ ने पोलिस पर हमला कर दिया जिसमें तीन पोलिस ज़ख्मी है और उस आदमी जिसको भीड़ ने पिटा था उसकी तबियत सीरियस होने की बात सामने आरही है. उस वासिम का मस्जिद में उस परिवार को लेजाने और पोलिस के समय पर आजाने से एक बड़ी घटना होते होते रह गई.
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है
CITY TIMES