प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार के दौरे पर दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने पर बल दिया है। इस दौरान उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिमों का भी मुद्दा उठाया। म्यांमार के पी तां में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि म्यांमार की शांति प्रक्रिया तारीफ के काबिल है। जिन चुनौतियों का मुकाबला कर रही हैं, हम उन्हें पूरी तरह समझते हैं।
बहादुर शाह जफर की मजार पर प्रधानमंत्री मोदी ने चढ़ाए फूल, म्यांमार से दिल्ली रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा का गुरुवार को आखिरी दिन है। पीएम मोदी यंगून में आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मजार का दौरा करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो गए हैं। ये मजार म्यांमार के यंगून में है। बहादुर शाह भारत में अंतिम मुगल शासक थे। उनकी मृत्यु म्यांमार के यंगून में हुई थी।