आरोप लगाया जा रहा है कि राम रहीम का अपनी मुँहबोली बेटी साथ है अवैध सम्बन्ध है। ये आरोप लगाया है राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता ने लगाया है । विश्वास का कहना है की उसने दोनों को रंगे हाथो देखा था, इंडिया टीवी से बात करते हुए विश्वास ने बताया की मई 2011 में एक बार गलती से राम रहीम के कमरे का दरवाजा खुला रह गया था, तब दोनों को आपत्तिजनक हालात में देखा ।
राम रहीम ने ही विश्वास गुप्ता की शादी १४ फरवरी 1999 को प्रियंका से कराई थी और प्रियंका का नाम बदलकर हनीप्रीत रख दिया । विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया की राम रहीम की नजर हनीप्रीत पर पहले से ही थी, इसलिए हनीप्रीत को उसने मुँहबोली बेटी बनाया ताकि वो अपना अवैध सम्बन्ध छुपा सके।
loading…