हमे स्कूल मे यह पढ़ाया जाता है की हवाई जहाज़ का अविष्कार ‘राइट ब्रदर्स’ ने ‘लियनएर्डो दा विन्सी’ की मॉडेल से प्रेरणा ले कर किया था मगर यह नही बताया जाता की ‘लियनएर्डो दा विन्सी’ के 600 साल पहले एक मुसलिम वैज्ञानिक ने ना सिर्फ़ हवाई जहाज़ का मॉडेल बनाया बल्कि उसे खुद ने सफलतापूर्वक टेस्ट भी किया!
इस किताब में यह भी कहा गया है कि विमान के अविष्कारक विल्बर राईट और ओर्विल्ले राईट कहे जाते है, लेकिन इन दोनों से पहले ही उसने आकाश में उड़ने का प्रयास किया था! उसने यह प्रयास एक ग्लाईडर को लेकर किया था! कहा जाता है कि फिरनास द्वारा किया गया वह प्रयास सफल रहा था! 875 ई० में फिरनास 65 साल का था तब उसने यह कारनामा किया था!
आज इस इंसान द्वारा की गयी पहली कोशिश के कारण ही हम आकाश में उड़ पाते है और इनके सम्मान में चाँद पर पाए जाने वाले एक बड़े गड्ढे का नाम ‘इब्न फिरनास क्रेटर’ रखा गया है! इब्न फिरनास के सम्मान में लीबिया सरकार ने भी डाक टिकट जारी किया है, और इराक के बगदाद में एक आलिशान पुतला भी बनवाया गया है! स्पेन में इब्न फरनास के नाम पर एक पुल बनाया गया है! दुबई के इब्न बतूता शॉपिंग मॉल में इब्न फरनास के कारनामो को पुतले का शकल दिया गया है!