सनसनीखेज खुलासा : प्राचार्य की पत्नी पूर्णिमा शुक्ला चलाती थी अस्पताल की सत्ता, नहीं किया था ऑक्सिजन का भुगतान


गोरखपुर : प्राचार्य की पत्नी पूर्णिमा शुक्ला चलाती थी मेडिकल कॉलेज की सत्ता
ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों के बाद सुर्खियों में आये बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजिव मिश्र की पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला ही दरअसल कॉलेज की सत्ता चलाती थी. उनकी दखलंदाजी से मेडिकल कॉलेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी त्रस्त थे. लेकिन मैडम के रुतबे से डरे सहमे लोगों ने कभी उनका विरोध करने की जुर्रत नहीं की. यह आरोप है हाल तक मेडिकल कॉलेज में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सँभालने वाले डॉ. ए.के. श्रीवास्तव का. उनके मुताबिक़ मैडम के बारे में चर्चाएँ प्राचार्य द्वारा कार्यभार संभालने के बाद. से ही शुरू हो गयी थी. ट्रांसफर पोस्टिंग व खरीद जैसे मामलो में उनकी दखलंदाजी बढ़ने पर लोगो में असंतोष बढ़ने लगा. लेकिन कोई विरोध करने की स्थिति में नहीं था.


जागरण में छपी खबर के अबुसार, श्रीवास्तव का कहना है की हाल में मैडम के बारे में चर्चाएं तब ज्यादा शुरू हुई जब लिक्विड ऑक्सिजन सप्लाई करने वाली कंपनी के एक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया की भुगतान के लिए लम्बे समय तक प्राचार्य के घर के चक्कर लगाने पर भी उसका काम नहीं बना. कॉलेज के कई जिम्मेदार कर्मचारी तो मैडम के नाम से कांपते है. जबतक मैडम से हरी झंडी नहीं मिल जाती थी कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पाती. मैडम ने बादमे तो यहाँ तक कह दिया की,बगैर उनकी अनुमति के अस्पताल के स्वीपर तक का भी तबादला नहीं होगा. श्रीवास्तव के अनुसार ऑक्सिजन, दवाओं व अन्य जरुरी सामान सप्लाई करने वाली कंपनियों को भुगतान मैडम की मर्जी से ही होता था. हाल यह था की, वह हर छोटे बड़े कर्मचारी को खुद फोन करके आदेश देती थी.


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *