सनसनीखेज वारदात : सड़क निर्माण कार्य में 5 मासूमो का बलि, ग्रामीणों का आरोप

loading…
अभी-अभी बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पांच बच्चों की मौत से नाराज लोगों ने SH-4 को जाम कर दिया है। पांचों बच्चों का शव साहेबगंज के भठंढ़ी चौक से मिला है। जाम की वजह से दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं और सड़क निर्माण कंपनी पर बच्चों की बलि देने का आरोप लगा रही है। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जबकि सड़क निर्माण कंपनी के ऑफिस में ताला लगा हुआ है और सभी कर्मचारी फरार है। बता दें कि यहां एक गड्ढे से एक साथ पांच बच्चों की डेडबॉडी मिली है।

बताया जा रहा है कि ये पांचों बच्चे सोमवार दोपहर से गायब थे। पुलिस के मुताबिक, बच्चों के चेहरे और बॉडी पर तेजाब डाला गया है। बच्चों के गायब होने के संबंध में उनकी फैमिली ने पुलिस को सोमवार शाम को सूचना दी थी।

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की डेडबॉडी उनके गांव से दो किलोमीटर दूर निर्माणाधीन रेल लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में मिली। गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। दो की बॉडी गड्ढे के किनारे जबकि तीन बच्चों बॉडी पानी में थी जिसे गोताखोर ने बाहर निकाला।

बच्चों की बॉडी और चेहरे पर तेजाब डाला गया था। बच्चों की फैमिली ने मर्डर के बाद बॉडी पानी भरे गड्ढे में फेंके जाने की आंशका व्यक्त की।  पुलिस के मुताबिक, शिनाख्त न हो, शायद इसलिए चेहरे और बॉडी पर तेजाब डाला गया था।

पुलिस ने बताया कि जिस गड्ढे में डेडबॉडी मिली है, उससे 200 मीटर दूर बच्चों के कपड़े और चप्पल रखे मिले हैं। बच्चों की डेडबॉडी मिलने के बाद मौके पर गांववालों की भीड़ जुट गई।

लोग डॉग स्क्वायड मंगवाने की मांग करने लगे। घटना को लेकर गांववालों में गुस्सा दिखा। दोनों गांव के स्थानीय मुखिया भी लोगों को शांत कराने में जुटे रहे। (साभार)

loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *