दुनिया के सबसे मजलूम अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय पर म्यांमार सेना के अत्याचार की दास्तान दुनिया के सामने आ रही है. जिसे सुनकर दुनिया सीहर जाए.
पीड़ित रोहिंग्या मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि वे खेतों में काम कर रही थी, इसी दौरान वे आए और जबरदस्ती उठाकर ले गए. रोएटर्ज़ को पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके साथ बलात्कार किया गया और बलात्कार के बाद कई लड़कियों की हत्या कर उनके शव खेतों में फेंक दिए.
गौरतलब है कि अक्तूबर 2016 से रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध म्यांमार की सेना के अत्याचार जारी हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. साथ ही लाखों की संख्या में रोहिंग्या मुस्लिमों ने बांग्लादेश में शरण ले रखी है.