डा. निर्मल सिंह लगातार अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए इंतज़ामों की तारीफ में जुटे थे. उनका ज़ोर सुरक्षा इंतज़ामों पर भी था. उनसे बातचीत करके हम निकले ही थे कि हमले की ख़बर आ गई. हम मौके पर पहुंचे. जहां देखा कि एक एसयूवी गाड़ी खड़ी है. जिसके शीशे पूरी टूटे हुए थे. तब तक घायलों को अनंतनाग के अस्पताल में दाखिल कराया जा चुका था. हमले का शिकार हुई बस में 56 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर गुजरात के यात्री थे. कुछ यात्री महाराष्ट्र के भी थे.
उन्होंने बताया, “मुझे हमला करने वाले पांच छह लोग दिखाई दिए. सब बहुत बेरहमी से फायरिंग कर रहे थे. किसी को पत्थर मार रहे थे. किसी को गोली मार रहे थे. मैंने ड्राइवर को कहा भाई गाड़ी भगा तू रोकना मत.” बस में सवार रहे यात्रियों ने ड्राइवर सलीम की सूझबूझ की तारीफ की. घायल यात्रियों का कहना था, “ड्राइवर ने दिमाग लगाया. बस नहीं रोकी और बस दौड़ाता गया. इसने कई लोगों की जान बचा दी.”
हमले में अपनी 63 साल की बहन को गंवाने वाली एक महिला यात्री ने बताया, “मेरी बहन मेरे पास बैठी थी. साथ ही हमारी तीसरी बहन भी बैठी थी. लेकिन गोली दरवाजे के पास बैठी बहन को लगी. वो मर गई. मुझे कुछ नहीं हुआ. हमारे पीछे बैठे एक व्यक्ति की भी तुरंत मौत हो गई.” हमले में अपने करीबियों को गंवाने वाले ग़म के साथ गुस्से में भी दिखे. घायलों और उनके परिजन से बातचीत के लिए अस्पताल में जुटे मीडियाकर्मियों पर भी उनका गुस्सा उतरा. इस बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती भी अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना.
घायल हुए लोगों के नाम
1- हसी बेन (50 वर्ष), 2- प्रवीण भाई (55 वर्ष), 3- लाली (65 वर्ष), 4- प्रकाश विजन (60 वर्ष) 5- रमेश भाई(45 वर्ष) 6- तीता भाई (55 वर्ष) 7- मुकेश (45 वर्ष) 8- मारी (35 वर्ष) 9- पानी भाई गोपाल (65 वर्ष) 10- हर्ष देसाई (30 वर्ष) 11- उजलिता विष्णु डोगरा (50 वर्ष) 12- विष्णु डोगरा (55 वर्ष) 13- बरती बेन (54 वर्ष) 14- बागी मुनी (50 वर्ष) 15- शीला नटवरलाल पाटील (60 वर्ष) 16- द्रक्षा (59 वर्ष) 17- छाया (60 वर्ष)18- कामनी (34 वर्ष) 19- राजेश पाटील (35 वर्ष)