आदिवासी नहीं है हिन्दू, जानिये फिर कौन है

loading…

आदिवासी कोनसा धर्म मानता है। आदिवासी की परम्परायें क्या है। आदिवासियों की कोई भी परम्परा अन्य धमों से मेल क्यो नही खाती है। एेसे अनेकोंप्रश्न है जो यह सोचने पर मजबूर करते है कि आदिवासी वास्तव में कौन है।*आईये आज देखते है कि आदिवासी कौन है।*(1) जनगणना के आकडों के अनुसार आदिवासी क्या है ?**भारत देश की जनगणना केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक 10 वर्ष के अन्तराल पर सम्पन्न कराई जाती है। जनगणना में सभी प्रकार के आकड्रे मौजुद रहते है। भारत की जनगणना की शुरूआत अंग्रेजों ने 1871-72 में की थी, तब से लेकर आज तक प्रत्येक 10 वर्ष में यह जनगणना सम्पन्न कराई जाती है।**आईये देखते है, जनगणना के आकडों के हिसाब से आदिवासी को क्या कहा गया है।**जनगणना वर्ष आदिवासी के लिये प्रयुक्त* *शब्द पेज नम्बर dOWNLOAD ORIGIONAL FILE**1871 Aborgine 17, 18,19,22,23 CENCUS 1871**1881 Aborigional 51, 54,96,128 CENCUS 1881**1891 Aborigional 25,27,35,49,57 CENCUS 1891**1901 Animist 57, 68, 76,80,103,268 CENCUS 1901**1911 Animist 24, 44, 52, 56,57 CENCUS 1911**1921 Animist 14, 26, 38, 40, 53 CENCUS 1921**1931 Tribal Religion 4, 202, 222, 223,225 CENCUS 1931**1941 Tribes 3, 31,108, 117,* *119,137 CENCUS 1941**1951 Shedule Tribe 142, 144, 139, 196 CENCUS 1951**1871 से लेकर 1941 तक की जनगणना में आदिवासी को अन्य धमों से अलग धर्म में गिना गया है, जिसे Aborgines, Aborigional, Animist, Triabal Religion, Tribes आदि कहा गया है।


**आदिवासी की गणना अलग ग्रुप में की गई है, लेकीन 1951 कीजनगणना से* *आदिवासी को Shedule Tribe बना कर अलग गिनती करना बन्द कर दिया गया है।**क्यों आदिवासी का अलग धर्म खत्म कर दिया गया ?**1951 की जनगणना के पेज नम्बर 136 पर लिखा है कि -**In 1901 Animism was treated as separate religion, in* *1931 .Animism was replaced by the Tribal religion and in 1941 the concept of religiongave place to that of community**इसका मतलब साफ है कि 1951 में आकर सरकार ने आदिवासी कोजबरदस्ती अपने राजनैतिक फायदे के लिये अन्य धमों में शामिल कर दिया, जबकी इससे पहले आदिवासी की गणना अलग धर्म के रूप में की गई थी।**1951 की जनगणना के पेज नम्बर 196 पर लिखा है कि – E.A.Maxwell कनाडा से बांसवाडा में आदिवासियों के रिती-रिवाज और परम्पराओं पर अध्ययन करने के लिये आई थी। उसने आदिवासियों से उनकी परम्पराओं पर निम्न बातें जानी।**(a) They do not, as a regular rule worship beforeHindu idols,**वे हिन्दुओं की मुर्तियों के आगे प्रार्थना नही करते थे।**(b) They do not enter Hindu temples,**वे हिन्दुओं के मन्दिरों में नही जाते थे।**(c) Thoy do not have images of idols in their houses,**उनके घरों में हिन्दु देवी-देवताओं की मुर्तियां / फोटो नही होते थे।**(d) They do not employ Brahmin: priest for any of their cer~monies, such as birth, marriage and death, but employ their own Bhopas and JogiS, who are Bh1Is,**वे अपने विवाह, जन्म, मरण आदि कार्यक्रमों में हिन्दु पण्डित को नही बुलाते थे। वे सिर्फ भोपा और जोगी को ही कार्यक्रमों में बुलाते थे, जो आदिवासी ही होते थे।**(e) They believe that on death they become Bhuts (spirits ) but they do not believe in re-birth in human or animal form,**वे मानते है कि आदिवासी मरने के बाद भूत, पूर्वज बन जातेहै, लेकिन उनका पूर्नजन्म में विश्वास नही था।


**(f) They live in great fear of evil spirits, and mostof their religious practices are endeavours to propitiate these spirits, which always seem bent on harming them.**वे बुरी आत्माओं के डर के साये में रहते थें और उनके सभीकार्य कलाप इन बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के संबंध मेही रहते है।**Miss Maxwell, in fact, leaves no room for doubt that the term” Animist” would be thecorrect one to describe the religion of the Bhils whom she knows so well.*इससे साफ पता चलता है कि जनगणना के आकडों के अनुसार आदिवासी हिन्दु नही है ।*(2) आदिवासी की परम्पराओं के अनुसार आदिवासी हिन्दु नही है।**आदिवासी समाज के जन्म से लेकर मरण तक के रिती-रिवाज एवं परम्परायें गैर-आदिवासी समाज से अलग होते है।* *आदिवासीअपने सभी कार्य जमने फैरे (Anti-Clock wise, Right Hand Side) करते है।**आदिवासीयों के विवाह कार्यक्रम में फेरे जमने फेरे लिये जाते है।**विवाह कार्यक्रम में *ब्राहमण पूजारी को नही बुलाया जाता है, यह कार्य भुआ, ढोली, जोगी,गांव पुंजारा ,(निसर्ग-प्रकृती को साक्षी मानकर) आदि करते है।*
 
आदिवासी हिंदू नहीं आदिवासी प्रकृती निसर्ग पुंजक है। इसके आधार पर ही आदिवासीयों को संविधानिक हक्क-अधिकार सबसे ज्यादा (शेड्युल_5th_6th) दिये गये है। लेकिन शासन कर्ती जमात ने इप्लिमेंटेन्शन नहीं किया यह अलग बात है। जागते रहो!जागाते रहो!!
जयआदिवासी  Rg Valvi


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *