SocialDiary
साइबर क्रिमिनल का अभी तक कोई तोड़ नहीं निकल पा रहा है। हालिया एक घटना ने सनसनी फैला दी है आधार कार्ड का नंबर पूछकर महिला के खाते से रकम साफ कर ली। जानिए पूरा मामला…
अभी तक ठग गिरोह द्वारा खाते से संबंधित जानकारी लेकर ठगी के मामले सामने आते रहे है। वहीं अब धीरे-धीरे लोगों को इसके इसकी जानकारी होने पर ठग गिरोह ने आधार नंबर को अपना हथियार बनाया है। क्योंकि जहां सरकार खातो से आधार नंबर लीक कराने पर जोर दे रही है वहीं जुलाई अंत तक खातों से आधारकार्ड लिंक कराने की समय सीमा तय की है।
अभी तक ठग गिरोह द्वारा खाते से संबंधित जानकारी लेकर ठगी के मामले सामने आते रहे है। वहीं अब धीरे-धीरे लोगों को इसके इसकी जानकारी होने पर ठग गिरोह ने आधार नंबर को अपना हथियार बनाया है। क्योंकि जहां सरकार खातो से आधार नंबर लीक कराने पर जोर दे रही है वहीं जुलाई अंत तक खातों से आधारकार्ड लिंक कराने की समय सीमा तय की है।
रविवार को डबल फाटक निवासी महिला रंजनी पांचाल सिविल लाइंस कोतवाली पहुची। रजनी का कहना था कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, उसे फोन नंबर बंद होने का हवाला देते हुए आधार नंबर देने को कहा। जिसके बाद रजनी ने आधार नंबर फोनकर्ता को दे दिया। रजनी ने सोचा भी नहीं था कि आधार नंबर से खाता खाली हो सकता है। इसके बाद रजनी के खाते से पांच हजार की नगदी साफ हो गई। रजनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।
loading…
CITY TIMES