आर्टिकिल 14 द्वारा भारत के समस्त नागरिको को समानता का अधिकार को लागू कर दिखाओ -डॉ. अकमल

सोशल डायरी ब्यूरो
लखनऊ : यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शरियत वाले बयान पर निशाना साधते हु बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव डॉ एस अकमल ने कहा. बीजेपी की उत्तर प्रदेश में सरकार तो बन गयी और आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए।आदित्यनाथ योगी जी का कहना है कि देश भारत के संविधान से चलेगा मौलाना के शरीयत से नहीं चलेगा ।क्या योगी जी संबिधान के आर्टिकिल 14 के द्वारा भारत के समस्त नागरिको को समानता का अधिकार को लागू कर पाएंगे। क्या सूबे में रानी और मेहतरानी के बच्चों को सामान शिक्षा दे पाएंगे? संबिधान sc, st, obc and minority को उनकी संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व देने की बात है क्या योगी जी उसको दे पाएंगे । योगी जी आप शरीयत नहीं संबिधान लागु करके दिखाइये। इससे ही सबका साथ सबका विकास हो जायेगा। मूलनिवासी बहुजन समाज को संबिधान के द्वारा दिए गए अधिकार को प्रदेश में लागू कर दीजिए बहुजन समाज का कल्याण हो जायेगा।
लेकिन यह सब आपके बस की बात नहीं है क्योंकि आप rss के द्वारा नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री है जो की बिलकुल संबैधानिक नहीं है जब आप स्वमं संबैधानिक नहीं है तो संबिधान को लागू क्या कर पाएंगे।संबिधान को लागू करने के पूर्व आका से पूछना पड़ेगा। भारत के संबिधान के अनुसार पार्टी के द्वारा चुने गए विधायक अपना विधायकदल का नेता चुनेगे वही मुख्यमंत्री होगा लेकिन यहाँ आपको आलाकमान चुन रहा है।आलाकमान को आरएसएस निर्देशित कर रहा है और आलाकमान उसका अनुपालन कर रहा है जो की बिलकुल असंबैधानिक है। इसलिए आप संबिधान की बात तो कर सकते हैं लेकिन संबिधान को लागू नहीं कर सकते।
loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *