इफ्तार छोड़ कर मुस्लिमों ने नदी में डूब रहे हिंदू युवक की जान बचाई

New Delhi : UP के कुछ मुसलमानों ने ऐसी मिसाल पेश की है इनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। देश के हर नागरिक को इनसे सीख लेनी चाहिए।

बलरामपुर में क़रीब एक युवक थाना कोतवाली नगर के अंध्यारी बाग़ क़ब्रस्तान के क़रीब बने पुल से नदी के गहरे पानी में कूद गया। रोजा इफ्तार के वक्त युवक को पुल से कूदते मोहम्मद नफ़ीस नाम के लड़के नें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर इफ्तारी के लिए बैठे सभी रोज़ादार पुल की तरफ़ भागे और पानी में डूब रहे नवजवान की जान बचाने की क़वायद करने लगे।


 
यही नहीं मोहल्ले के कई नवजवान टार्च की रौशनी में किसी तरह पानी में उतरे और काफी देर की मशक्कत के बाद नौजवान को पानी से बाहर निकाला।तब तक उसके जिस्म पर बड़ी संख्या में जोंक चिपक गई थी, जो युवक के जिस्म में घुस रही थी। जिसकी वजह से नौजवान घायल भी हो गया था।

युवक से बात करने पर वह कभी अपना नाम राजकुमार बताता तो कभी अभिषेक बताता। उसके हाथ में लाल रंग का धागा बंधा था और एक छोटा सी माला भी हाथ में लिपटी थी। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि यह हिन्दू धर्म का मानने वाला युवक है। (लाइवइंडिया डॉट लाइव से)

loading…

 

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop