हत्या से लगभग आठ महीने पहले ही फैसल पी उर्फ अनील कुमार ने रियाद में इस्लाम धर्म अपनाया था. दो महीने पहले अगस्त में छुट्टी पर घर आने के बाद, उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया था. जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. आखिर में उनकी हत्या कर दी गई.
दो महीने पहले फैसल की दो बहनों, और उसके साले के परिवार ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया है. फैजल के पिता अनंतम नायर दो हफ्ते पहले एक स्थानीय मस्जिद में मुसलमान बने. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ था. इस समय वे मल्लापुरम के मरकाजुल हिदाया में इस्लामिक तालीम हासिल कर रहे है.
पुलिस ने बताया कि फैसल के एक साले विनोद को छोड़कर पूरा परिवार इस्लाम धर्म अपना चूका है. फैसल की हत्या के बाद आरएसएस और बीजेपी से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. फैसल की मां मिनाक्षी के अनुसार, उसकी पत्नी के भाई ने कई बार उसे इस्लाम स्वीकार करने के कारण जान से मारने की धमकी दी थी. (सोर्स कोहराम)