ईद-उल-अजहा ने दिया मजदूरों को करोडो का रोजगार, और गरीबो को महगा खाना मुफ्त

Loading…


दुनियाभर में धूमधाम से मनाई गयी ईद-उल-अजहा के मौके पर करोडो मजदूरों को मजदूरी मिली, गरीबों को महंगा गोश मुफ्त में मिला, ईद-उल-अजहा हो या ईद-उल-फ़ित्र (रमजान) दुनियाभर में कहीं किसी भी हादसे की खबर नहीं आती. ना कोई जलकर मरता है ना कोई डूबकर. शान्ति और सदभाव से दुनियाभर में यह दो इस्लामिक इदें धूमधाम से मनाई जाती है. इस ईद पर लगभग किसको कितना फायदा हुआ इसका करेक्ट अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन लगभग किसको कितना फायदा हुआ यह देखते है.
ईद पर एक अंदाजे के मुताबिक 25 ख़रब रुपए से ज्यादा का जानवर पालने और बेचने का कारोबार हुआ, तकरीबन 23 अरब रुपए कसाईयों ने मजदूरी के तौर पर कमाये, 3अरब रुपए से ज्यादा चारे का कारोबार हुआ 


नतीजा:-
:-गरीबों को मजदूरी मिली,
:-किसानों का चारा फरोख्त हुआ,
:-देहातियों को मवेशी की अच्छी कीमत मिली,
:-गाड़ियों में जानवर लाने ले जाने वालों ने अरबो का काम किया,
:-और सबसे अहम गरीबों को खाने के लिए महँगा गोश्त मुफ्त में मिला।
खालें कई सौ अरब रुपए में खरीदी गयीं है,चमड़े की फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूरों को काम मिला, ये सब पैसा जिस जिस ने कमाया है वो अपनी जरूरियात पर जब खर्च करेगा तो ना जाने कितने खरब का कारोबार दोबारा होगा। ये कुर्बानी गरीब को सिर्फ गोश्त नही खिलाती बल्कि आगे सारा साल गरीबों के रोजगार और मजदूरी का भी बंदोबस्त होता है। दुनिया का कोई भी मुल्क करोड़ो अरबो रुपए अमीरों पर टैक्स लगा कर पैसा गरीबों में बाटना शुरू कर दे तब भी गरीबो और मुल्क को इतना फ़ायदा नही होगा जितना #अल्लाह के इस एक एहकाम को मानने से पूरे मुल्क को फ़ायदा होता है
इकनॉमिक्स की ज़बान में “सर्कुलेशन ऑफ़ वेल्थ” का एक ऐसा चक्र शुरू होता है कि जिस का हिसाब लगाने पर अक्ल दंग रह जाती है।
loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop