योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्या ने शनिवार को कहा कि, ऊंचाहार में ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई है, अपराधियों की हत्या हुई है, सभी हिस्ट्रीशीटर थे। उनके ऊपर थानों में गंभीर मामलों मे केस दर्ज है।
योगी के मंत्री ने सपा विधायक मनोज पांडेय पर आरोप लगाया कि ग्रामप्रधान राजा यादव की हत्या करने के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया गया था। मारे गए लोगों मे एक भी व्यक्ति रायबरेली जनपद के निवासी नहीं है। मारे गए सभी फतेहपुर व प्रतापगढ के रहने वाले हैं।
पिछले दिनों रायबरेली में बीते दिनों पुरानी रंजिश को लेकर पांच ब्राह्मणों की हत्या कर उन्हें गाड़ी में बंद करके जला दिया गया था। इसी मामले में ब्राह्मण समाज ने तीखा विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए।