संयुक्त राज्य अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में लड़कियां कम उम्र में बतौर दुल्हन के रूप बेच दी जाती हैं.
माता-पिता बच्चियों को दो हजार से लेकर 18 डॉलर के बीच बेच देते हैं. दक्षिण मेक्सिको में स्वदेशी समुदाय में सदियों से ऐसी परंपरा चली आ रही है.
हालांकि अब कई लोग इस परंपरा का विरोध कर रहे हैं और इसके खिलाफ आगे आए हैं. समुदाय के एक नेता के अनुसार अब तक इलाके के 300 लोगों ने इस परंपरा को खत्म करने पर सहमति जाहिर की है.
CITY TIMES