SocialDiary
औरंगाबाद : महापालिका का एक शिष्टमंडल चीन दौरे की तैयारी में है। इस शिष्टमंडल में तीन सदस्यों का समावेश होगा। परंतु शिवसेना और एमआईएम ने भारत, चीन के बीच निर्माण तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए दौरा रद्द करने की मांग की है। एमआईएम नगरसेवकों ने पालिका के समक्ष चीन राष्ट्रध्वज को आग लगा दिया। इतना ही नगरसेवकों ने पालिका के सर्वसाधारण सभा से राजदंड ले जाने की कोशिश की। महापालिका चीन दौरा रद्द किये जाने की मांग पर नगरसेवकों ने महापौर को पत्र सौंपा। परंतु पत्र के जवाब में अभी तक कोई प्रतिसाद नहीं दिया गया है।
शिवसेना ने भी इस दौरे का विरोध किया है। शिवसेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने भी दौरा रद्द करने की मांग की है। बता दें कि इस दौरे में शिवसेना नगरसेवकों का भी समावेश किया गया था।
औरंगाबाद : MIM नगरसेवकों ने चीन का राष्ट्रध्वज फूंका
loading…
CITY TIMES