Discount will be available on selected products

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

कल जब Parliament सभी दल्ले सेकुलरों का नाच देख रहा था तब दिमाग की बत्ती जली

Loading…

कल जब parliament सभी दल्ले सेकुलरों का नाच देख रहा था
तब दिमाग की बत्ती जली
अगर अब भी कौम ओवैसी को स्वीकार नही करती
तो कभी कोई कौम का रहनुमा नही आने वाला
सब सेकुलर के नाम पर बेवकूफ बना रहे है
जुम्मन मियां लोग तो सेकुलर डाँस कर रहे अब कर्नाटक में!
-Abdul H Khan

नज़रियाः असदुद्दीन ओवैसी की तरह दूसरा नेता खड़ा करने में सदियां लग जाएंगी ?
बिहार के सबसे पिछड़े इलाक़ो में सीमाँचल की गिनती होती है। सीमाँचल में मुसलमानों की सबसे अधिक आबादी है। किशनगंज मुसलमानों का सबसे घनी आबादी वाला जिला है। यहाँ से एम० जे० अक़बर काँग्रेस से, सय्यद शहाबुद्दीन साहब जनता पार्टी से, तस्लीमुद्दीन साहब राजद से और सय्यद शाहनवाज़ हुसैन भाजपा से सांसद रह चुके है।

पिछले दो कार्यकाल से काँग्रेस के मौलाना असरारुल हक़ क़ासमी किशनगंज से सांसद है। सीमाँचल के ही दूसरे क्षेत्र कटिहार से तारिक़ अनवर सांसद रहे हैं। सीमांचल क्षेत्र से एम० जे० अक़बर, मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब, तारिक़ अनवर एवं शाहनवाज साहब केंद्र में मंत्री रह चुके है। लेकिन, संसद में सीमाँचल के लिए कौन लड़ा? आप जानकारी इकट्ठा कीजिए मौलाना असरारुल हक़ क़ासमी ने पूरे कार्यकाल में संसद में सिर्फ़ एक प्रश्न किया है।

यह बहुत अफ़सोस की बात है कि बिहार के सबसे पिछड़े क्षेत्र के एक सांसद के पास सवाल करने के लिए मुद्दा नहीं है। यह कोई तारीफ़ नहीं है मगर उस शख़्स की मेहनत और लगन को सैल्यूट करना चाहिए जिसका नाम असद ओवैसी है। उन्होंने सीमाँचल की तरक़्क़ी के लिए संसद में प्राइवेट बिल पेश किया है। हमें, मालूम है कि यह पारित नहीं हो पायेगा। लेकिन, उन्होंने बिल ड्राफ्ट करने में मेहनत तो की है।

संसद के पटल पर रखने का साहस तो किया है। उन्होंने संसद में सीमाँचल को मुद्दा तो बनाया है। आप आज़ाद है बोलने के लिए वह सीमाँचल में अपनी राजनीति चमका रहे है। हाँ, राजनीति चमका रहे है। ओवैसी एक राजनेता है। राजनेता का काम राजनीति करना ही होता है। मंच पर चढ़कर ताली पीटना नहीं। असद ओवैसी की तरह दूसरा खड़ा करने में सदियों लग जाएंगे।
-तारिक़ अनवर चंपारणी
(लेखक समाजिक कार्यकर्ता हैं और ये उनके निजी विचार हैं)

loading…



CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop