आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हार के साथ ही कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद शुरू हो गया है।
नई दिल्ली, 20 जून :टीम इंडिया की हार के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी खत्म हो गया है। लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। जिस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान से हारी है उसे देखकर तो लगता है मानो कोच और कैप्टन के बीच का तनाव टीम के प्रदर्शन पर हावी हो गया है। कोच अनिल कुंबले के रवैये से विराट कोहली खुश नहीं हैं।
सूत्रों की मानें तो कप्तान कोहली नहीं चाहते हैं कि कोच के रूप में अनिल कुंबले को दूसरा कार्यकाल दिया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से एक दिन पहले क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने कुंबले को लेकर खुलकर अपना ऐतराज जताया है। कोहली ने कुंबले की कार्य प्रणाली को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। कोहली ने इस बात की शिकायत क्रिकेट एवायजरी कमेटी यानी सीएसी के सामने भी की है।
‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा बोर्ड के सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और जनरल मैनेजर एमवी श्रीधर भी मौजूद थे। विराट से इन सबके सामने कोच अनिल कुंबले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कोहली ने कुंबले की कार्य प्रणाली को लेकर अपना विरोध खुलकर दर्ज करा दिया है। कोहली के इस रवैये से सीएसी दुविधा में फंस गई है। कोहली से मुलाकात के बाद अब सीएसी कुंबले से बात करेगी।
आपको बता दें, BCCI ने अनिल कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे के लिए कोच पद पर बरकरार रखा था। 23 जून से वेस्टइंडीज दौरा शुरू होना है और भारत को इस दौरे में पांच वनडे और एक टी-20 खेलना है। सलाहकार समिति ने ही पिछले साल भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था।