एक जुलाई को को ब्रिंटी- अनतंनाग में आतंकी बशीर लश्करी और अबु माज के साथ उसने सुरक्षा बलों पर हमला किया था. हालांकि संदीप को ग्रामीण समझकर सुरक्षा बलों ने आगे आकर बचाया था और उसे सही सलामत छोड़ दिया तीन जून को श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लोअर मुंडा,काजीगुंड टोल पोस्ट के पास अन्य आतंकियों के साथ मिलकर उसने सैन्य काफिले पर हमला किया था. इस हमले में दो सैन्यकर्मी शहीद व चार अन्य जख्मी हुए थे.
18 जनवरी को मोमिनाबाद अशाजीपोरा, 20 अप्रैल को केपी रोड अनंतनाग, 22 मई को लरकीपोरा, 30 मई को अच्छाबल और 17 जून को जीरपोरा अच्छाबल में हुई बैंक एटीएम लूट में भी वह शामिल रहा है.
यूपी मूल का संदीप शर्मा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, वह कश्मीर में आदिल के नाम से रह रहा था. हालांकि उसके पिता का नाम राम शर्मा है. (कोहराम से)