चौतरफा मुस्लिमो के दौर में मध्यप्रदेश के हिंदू परिवार ने कुबूल किया इस्लाम

Loading…

मध्यप्रदेश के राजनगर में कथित रूप से सामाजिक बहिष्कार झेल रहे एक हिंदू परिवार ने इस्लाम कुबूल कर लिया। परिवार का कहना है कि वह 28 साल से समाज से अलग-थलग कर दिए गए थे।

बुंदेलखंड क्षेत्र के राजनगर के रहने वाले विनोद प्रकाश खरे ने बताया कि उन्होंने करीब 28 साल पहले एक मुस्लिम महिला से शादी कर ली थी। 51 साल के विनोद ने अपनी पत्नी को तब हिंदू नाम दिया था, लेकिन रिश्तेदारों, दोस्तों और समाज ने इसे स्वीकार नहीं किया और विनोद का बहिष्कार कर दिया। विनोद ने 21 अगस्त को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस्लाम कुबूल कर लिया।

अब गुलाम मोहम्मद बन चुके विनोद ने कहा, ‘हिंदू समाज ने कभी हमारा साथ नहीं दिया। हमें कोई शादियों-कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाता था। मुझे अंतिम संस्कार में मेरे पिता की अर्थी में कंधा तक नहीं लगाने दिया। बुरे वक्त में मुस्लिम समुदाय ने हमारा साथ दिया, इसलिए हमने इस्लाम स्वीकार करने का फैसला किया।’

राजनगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रवींद्र चौकसे ने कहा कि वह परिवार के धर्म परिवर्तन के बारे में जानते हैं। चौकसे ने कहा, ‘मुझे खरे और उनके परिवार के रूपांतरण के बारे में जानकारी मिली है। किसी भी विवाद या विवाद की स्थिति में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’ विश्व हिंदू परिषद के एक स्थानीय नेता ने कहा कि वह परिवार की समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं परिवार के संपर्क में हूं। हम उनकी समस्याओं को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है।’

loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *