जब फ्रिज में रखी बिरयानी की जांच हो सकती है तो EVM की क्यों नहीं?

ईवीएम विरोध में महाराष्ट्र और यूपी की सडको पर उतरे लोग. ईवीएम में गड़बड़ी होने का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. देशव्यापी आन्दोलन होने की संभावना भी जताई जा रही है. सपा जुटी है ईवीएम में गड़बड़ी के साबुत जुटाने, बसपा ने मिस कॉल नंबर जारी कर 10 लाख लोगो को मिस कॉल करने की अपील की तो उधर पंजाब से भी आवाज उठनी शुर हो चुकी है. बामसेफ 2010 से ईवीएम में गड़बड़ी की बात कर रहा है. ईवीएम विरोधी आन्दोलन हुआ तो बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने आन्दोलन में पूरी ताकत लगाने का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला और मुंबई में सर्वपक्षीय आन्दोलन की शुरुआत हो चुकी है. उत्तराखंड के एक विधानसभा में ईवीएम की खराबी की वजह से एक सिट पर दोबारा चुनाव करने का ऐलान चुनाव योग ने किया. और महाराष्ट्र के अकोला में हुए चुनाव में ईवीएम घोटाले को लेकर प्रत्याशियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट ने चुनाव योग के साथ 40 प्रत्याशियों को नोटिस भेजी है. 
आज का सबसे मजबूत माना जाने वाला सोशल मीडिया पर भी ईवीएम विरोधी भूचाल आ गया है. कुछ फेसबुक यूजर के विचार इस तरह है.
  
Rajesh Kumar
अमेरिका की कोर्ट ने ट्रम्प के तानाशाही के फैसले को रोका क्या भारत मे यह सम्भव है?
Santosh Surwade
EVM–scandal विरोधी लढाई
किसी एकमात्र पार्टी व्यक्ती या संघटन के बस की नही है।
इसे बहुजनोका #अलाऐंस बनाकरही लढी जा सकती है
पचासी ×पंधरा
Ishrat Khan
आरोप प्रत्यारोप से कुछ नही होगा चुनाव आयोग भाजपा के नियंत्रण में है
मै कहूंगी विपक्ष पूरी तरह अपाहिज हो चुका है कमजोर है जिस तरह मायावती ने EVM पर सवाल उठाया बाकी पार्टियों को भी एकजुटता दिखानी चाहिए थी सपा सुप्रीम कोर्ट जा रही है काँग्रेस के आला कमान की चुप्पी समझ से परे है जब्कि उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी EVM हेरा-फेरी बड़े पैमाने पर हुई है
खैर
कुछ नेता EVM की गड़बड़ी को लेकर मैदान में आए हैं इसी तरह दिल्ली में भी पूर्वांचल सेना भी EVM के खिलाफ नारे लगाए पदयात्रा किया
दयनीय स्तिथि में है लोकतंत्र जो कि घातक है
हमारा क्या एक हमारा ही लोकतंत्र थोड़ी ना है सबका है बचा सकते हो तो बचा लो
कमाल हुसैन
जब फ्रिज में रखी बिरयानी की जांच हो सकती है तो EVM की क्यों नहीं.
भक्त: बिरयानी की जांच धर्म का मामला है. और धर्म बड़ी चीज है.
लेकिन भक्त EVM देश का मामला है.
भक्त: तू अधर्मी है.
पलविन मूल निवासी
मायावती और अखिलेश दोनो की औकात युपी तक ही है’ इसलिए शासकजात के लोगों को उनसे कोई डर नही है। शासकजात ने युपी चुनाव मे जानबुझकर evm मे घोटाला किया ताकि देशव्यापी घोटाले को दबाया जा सके..!!!
आनंद भीम
अगर evm नहीं हटी तो obs st sc से फिर सुद्र बन जाओ गे।
Mohammad Shamim Ansari
EVM मशीन की सेटिंग अगर बीजेपी वाले सिर्फ़ 205 या 210 तक की करते तो इनकी बेईमानी पर शक नही होता लेकिन 300 से ऊपर का बहुमत ये साबित करता है कि ठीक ठाक घपला हुआ है जाँच का विषय है मायावती जी के ब्यान के साथ हम खड़े है ब्यान वो भी बस उतना की EVM में घपला हुआ है बाकी जो है सो हई है
Viru Badole
जापान भारत को EVM उपलब्ध कराता है और खुद बैलेट पेपर से चुनाव कराता है!
Abdul H Khan
*लहु मे भीगी हूई आसतीन जीत गई*
*चुनाव हार गऐ सब मशीन जीत गई*
*राहत इन्दौरी*
मौर्य प्रिंस गौतम
EVM का घोटाला पंजाब मे भी हुआ है मगर आम आदमी पार्टी जानबूझकर चुप है ताकि EVM के घोटाले की जांच की डिमांड को कमजोर किया जा सके ।
इस षड्यंत्र को कांग्रेस, बी जे पी तथा आम आदमी पार्टी ने मिलकर रचा है ।
Kiran Thorat
कॉंग्रेस को पंजाब और गोवा की सत्ता इसलिए दी ताकि वह evm के खिलाफ बोले नहीं।
Rajesh Kumar
आगरा के एत्मादपूर में टोटल वोट 250000, मगर 282330 वोट पड़े(जो EVM मशीन में दर्ज हुए) है? ख़बर के अनुसार टोटल वोट 64% वोट पड़े है जो की 157500 होते है। यह सच में चौकने वाली ख़बर है।
Saleem Khan Aimim
जहां-जहां ओवैसी ने चुनाव लड़ा जीवन बिगाड़ दिया !
और जहां चुनाव नही लड़ा वहां तुमने क्या उखाड़ लिया .
#banEVM
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop