कुछ महीने पहले सोनू निगम ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया था जहाँ उन्होंने भेष बदलकर सड़क पर हारमोनियम के साथ गाना गाया था वो देखना यह चाहते थे की अगर कोई गरीब कलाकार सड़क पर गाने गाता है तो कितने लोग उसकी मदद करते है.
वैसे सोनू निगम को उम्मीद तो बहुत थी की उनकी आवाज़ सुनकर कोई तो उनकी मदद करेगा लेकिन जब सोनू ने गाना गाना शुरू तब धीरे धीरे लोगो का मजमा लगना भी शुरू हो गया लोग तमाशबीन बने अधपकी उम्र के व्यक्ति को सड़क पर गाते हुए देख रहे थे लेकिन जैसा की होता है लोगो ने गाना सुना और अपनी राह चल दिए ऐसे में कोई भी सोनू की मदद को नहीं आया. जब काफी देर हो
गयी गाना गाते गाते तो सोनू निगम भी झुंझला से गये तभी एक युवक वहां पहुंचा जिसका नाम शाहबाज़ अली थी उसने सबसे पहले सोनू के गाने की तारीफ की उसके बाद चुपके से सोनू के हाथ में 12 रुपए रख दिए. इस मदद को सोनू निगम अपना सबसे बड़ा अचीवेमेंट बताते है. बाकी क्या हुआ उसके लिए ये विडियो ज़रूर देखें –
भूखे सोनू को दिए 12 रूपए
भूखे सोनू को दिए 12 रूपए
CITY TIMES