बिहार के शाहपुर सामने सामने आई ये चौकाने वाली घटना जब अचानक मस्जिद से फजर की आज़ान की बहुत तेजी से आवाज़ आने लगी, जब सालों से बंद पढ़ी इस मस्जिद से आज़ान की आवाज आते सुनी तो गांव के लोग हैरान रह गए और मस्जिद के आसपास इक्कठे हो गए। वहां इक्कठे लोगो ने सुना कि आज़ान की आवाज मस्जिद के अंदर से आ रही है। और जबकि मस्जिद के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। और मस्जिद में आने जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं था। ग्रामीण ने बताया की आज़ान तेज आवाज के साथ पड़ी गई और पूरी पड़ी गई। मगर उस मस्जिद के अंदर न किसी को आते देखा न ही जाते देखा गया आज़ान के बाद भी सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर सारा दिन मौजूद।
जानिए इस मस्जिद का पूरा मामला
शाहपुर छेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे में दंगों के दौरान पांच लोगो की हत्या कर दी गई थी, और मस्जिद के अंदर भी तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद उस गांव से सभी मुस्लिम परिवारों ने पलायन कर लिए था जिसके बाद उस मस्जिद की देखभाल करने वला या नमाज पढ़ने वाला कोई नहीं था लिहाजा मस्जिद में ताला लगा दिया गया था। ग्रामीणों कहना यह है की मस्जिद के अंदर आने जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है। मस्जिद बहुत छोटी जिससे मस्जिद के अंदर होने वाली हलचल को महसूस किया जा सकता है। मगर मस्जिद में आज़ान के अलावा कोई आवाज या हलचल दिखाई नहीं दी गई।
CITY TIMES