kohram, सोशल मीडिया पर पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) के खिलाफ आपतिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल लगातार हिंसा की आग में झुलस रहा है. बावजूद इसके मुस्लिमों ने सब्र का दामन नहीं छोड़ा. ये विवादित पोस्ट 17 साल के शौभिक नाम के युवक ने की थी, जिसके कारण बादूड़िया, बशीरहाट, देगंगा जैसे इलाकों में हिंसा भडक गई. हालांकि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभिक के घर में आग लगा दी.
ऐसे में पड़ोस में रह रहे मुस्लिमों ने न केवल शोभिक के परिवार को बचाया बल्कि उन असामजिक तत्वों से उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की.
वहीँ घर में लगी आग को बुझाने के लिए मस्जिद से ऐलान किया गया, जिसके बाद मुस्लिम युवाओं ने उनके घर में लगी आग को बुझाई. सोशल मीडिया के जरिये बशीरहाट की एक तस्वीर सामने आई है,जहाँ पर हिंसा के बाद दोनों समुदायों के लोग मिलकर रह रहे हैं और खाना बनाकर खा रहे हैं
loading…
CITY TIMES